लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

प्रदेश को विकास के शिखर तक पहुंचाना सरकार का उद्देश्य – संजय अवस्थी

Published ByHNN Desk Nahan Date Dec 13, 2024

Himachalnow / सोलन

60.10 लाख रुपए से निर्मित दो मंजिला पार्किंग भवन का लोकार्पण किया

अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश को विकास के शिखर तक पहुंचाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। संजय अवस्थी आज सोलन ज़िला के अर्की उपण्डल की नगर पंचायत अर्की के वार्ड नम्बर-3 में 60 लाख 10 हजार 347 रुपए की लागत से लगभग 40 वाहनों की पार्किंग के लिए दो मंजिला पार्किंग भवन का लोकार्पण करने के उपरांत जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे।

संजय अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कुशल नेतृत्व में प्रदेश को विकास के शिखर तक पहुंचाने के लिए विभिन्न विकासात्मक योजनाओं आरम्भ की गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के दो वर्षों के कार्यकाल में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि 10 गारंटी योजनाओं में से 07 गारंटी योजनाएं पूर्ण की जा चुकी हैं। शेष गारंटी योजनाओं को शीघ्र ही पूरा किया जाएगा ताकि लोगों की इनकी सुविधा मिल सके।

उन्होंने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र में विकास की गति तेज करने के लिए यथासंभव प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि विकास एक निरंतर प्रक्रिया है और इस प्रक्रिया को जारी रखना सरकार की जिम्मेदारी है। इस जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए सरकार कार्य कर रही है।विधायक ने कहा कि बिना किसी भेद-भाव के अर्की विधानसभा क्षेत्र का सर्वागींण विकास करना ही उनका लक्ष्य और इसी दृष्टिकोण से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भविष्य में अर्की विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को मूर्त रूप देने के लिए कार्य किया जाएगा।

संजय अवस्थी ने सीवरेज व्यवस्था से वंचित घरों के कार्य के लिए 02 करोड़ रुपए की राशि देने की घोषणा की। उन्होंने इस अवसर पर रखी गई मांगों को पूरा करने का आश्वासन भी दिया। विधायक ने इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से टी.बी. मुक्त भारत अभियान के तहत सभी को शपथ दिलाई।
संजय अवस्थी ने इस अवसर पर जन समस्याएं सुनी तथा इनके शीघ्र निपटारे के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए।
नगर पंचायत अर्की के अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने इस अवसर पर सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया व नगर पंचायत अर्की की उपलब्धियों व समस्याओं के बारे में मुख्यातिथि को अवगत करवाया।

इस अवसर पर नगर पंचायत अर्की के पार्षदगण, ग्राम पंचायत जलाना की प्रधान सुनीता गर्ग, ग्राम पंचायत चम्यावल की प्रधान उर्मिला ठाकुर, कांग्रेस पार्टी के सतीश कश्यप, राजेन्द्र रावत, रोशन वर्मा, उपमण्डलाधिकारी अर्की यादविंदर पाल, उप पुलिस अधीक्षक दाड़लाघाट संदीप शर्मा, खण्ड विकास अधिकारी कुनिहार तन्मय कंवर, खण्ड स्वास्थ्य अधिकारी अर्की डॉ. तारा चंद नेगी, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता शशिपाल, जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियन्ता विवेक कटोच विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841