धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ बेरोजगारों के लिए भी नहीं बनी कोई योजना
HNN/नाहन
हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्कू सरकार सिरमौर के प्रमुख धार्मिक क्षेत्र श्री रेणुका जी विधानसभा में विकास करवाना ही भूल गई है। यह बात जिला सिरमौर भाजपा मीडिया के सह प्रभारी प्रताप सिंह रावत ने जारी एक बयान में कही। प्रताप सिंह रावत ने जिला सिरमौर के तमाम कांग्रेसी नेताओं को सुस्त और गैर जिम्मेदार बताते हुए अपने-अपने क्षेत्र की अनदेखी के आरोप लगाए हैं। प्रताप सिंह रावत ने कहा कि श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र जहां हर तरह के पर्यटन के साथ-साथ धार्मिक पर्यटन की भी अपार संभावनाएं हैं बावजूद इसके कांग्रेस सरकार इसका दोहन कर पाने में असमर्थ नजर आ रही है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने कहा कानून व्यवस्था लगभग चौपट हो चुकी है। युवा वर्ग बेरोजगारी और अनदेखी के चलते नशे की गर्त में जा रहा है। नशे के कारोबारी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर नजर आते हैं।
प्रताप रावत ने कहा कि श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र में पूर्व सरकार से मौजूदा सरकार तक कांग्रेस के ही विधायक हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व मेरे ही जयराम सरकार ने बावजूद इसके इस क्षेत्र में कई सौ करोड़ रुपए के विकास करवाए हैं।
प्रताप सिंह रावत ने हैरानी जताते हुए कहा कि मौजूदा सरकार भी कांग्रेस की है और विधायक भी कांग्रेस के बावजूद इसके यह विधानसभा क्षेत्र विकास के हर नजरिए में लगातार हाशिये पर जा रहा है। क्षेत्र का पढ़ा लिखा युवा बेरोजगारी के चलते क्षेत्र से पलायन कर रहा है। बेरोजगार युवाओं को अपने ही औद्योगिक क्षेत्र में औद्योगिक इकाइयों में नौकरियां नहीं मिल पा रही हैं। उन्होंने स्थानीय कांग्रेसी नेताओं पर रोजगार की संभावना ना तरसते को लेकर भी उन्हें सवालों के कटघरे में खड़ा किया है।
प्रताप सिंह रावत ने कहा कि क्षेत्र में अदरक, टमाटर, मटर, आलू, लहसुन आदि प्रचुर मात्रा में होता है। बावजूद इसके सीजन पर यह सब सस्ता हो जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा मार्केट के अनुसार अपनी उपज को स्टॉक करने के लिए कोल्ड स्टोर आदि की भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है। प्रताप सिंह रावत ने यहां तक भी कहा कि इस पूरे विधानसभा क्षेत्र में बागवानी की भी अपार संभावना है बावजूद इसके सरकार के विभाग इस क्षेत्र के लिए कोई भी योजना किसानों के लिए बना पाने में नाकाम साबित हो रहे हैं।
प्रताप सिंह रावत ने कहा कि पूर्व में रही भाजपा सरकार ने क्षेत्र के लिए बहुत सी प्रभावी योजनाएं बनाई थी मगर मौजूदा कांग्रेस सरकार उन्हें निरंतर बनाए रखने में भी नाकाम साबित हो रही हैं। प्रताप सिंह रावत ने कहा कि श्री रेणुका जी झील के प्राकृतिक सौंदर्य को निहारने के लिए भारी राज्यों से आने वाले पर्यटक काफी मायूस होकर जाते हैं। उन्होंने इसकी बड़ी वजह बताते हुए कहा कि ना तो जिला प्रशासन यहां नौका विहार शुरू करवा पाया है और ना ही पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कोई विशेष योजना बना पाए हैं।
उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में क्षेत्र की जनता प्रदेश सरकार को इस बार नसीहत देने की तैयारी में है उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार फिर से केंद्र की सत्ता पर काबिज होगी। केंद्र में भाजपा की सरकार के बाद इस क्षेत्र में फिर से विकास की नई योजनाओं को पंख लगेंगे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





