लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

प्रदेश की जनता को नवरात्र पर महंगाई का झटका, हजार से पार हुआ….

PRIYANKA THAKUR | Oct 7, 2021 at 10:55 am

HNN / शिमला

हिमाचल प्रदेश की जनता को नवरात्रों पर महंगाई का झटका लगा है। बुधवार को गैस कंपनियों ने घरेलू सिलेंडर के दामों में 15 रुपए की बढ़ोतरी की है, जिसके बाद प्रदेश में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 1000 से पार हो गए हैं। तो वहीं अब होम डिलीवरी के साथ घरेलू गैस सिलेंडर लेने के लिए 1001.75 रुपए चुकाने होंगे। घरेलू उपभोक्ताओं को 17 रुपए की सब्सिडी बैंक खातों में लौटाई जाएगी।

रसोई गैस सिलिंडर में लगी महंगाई की आग के साथ-साथ शिमला में सामान्य पेट्रोल का प्रति लीटर दाम भी 100 रुपये पार हो गया है। शिमला में पेट्रोल 100.11 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। गैस सिलिंडर व पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी ने आम जनता की कमर तोड़ दी है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841