प्रदेश को मिले औद्योगिक पैकेज या केंद्र से उद्योग इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए अतिरिक्त बजट- रूपेंद्र ठाकुर
HNN/ नाहन
जिला मुख्यालय नाहन के सर्किट हाउस में प्रदेश के गवर्नर शिव प्रताप शुक्ल के साथ उद्योगपतियों की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक की अध्यक्षता करते हुए गवर्नर ने कहा कि प्रदेश की जीडीपी में उद्योगपतियों का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने यह भी माना कि प्रदेश में उद्योगपतियों के लिए मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

वहीं चेंबर ऑफ कॉमर्स की तरफ से कोणार्क ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर रूपेंद्र ठाकुर ने कहा कि प्रदेश को केंद्र से मिला औद्योगिक पैकेज फिर से जारी किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि औद्योगिक पैकेज की वजह से प्रदेश में इन्वेस्टर ने व्यापक स्तर पर इन्वेस्टमेंट की थी।

उन्होंने कहा कि धारा 118 व अन्य औपचारिकताओं के चलते उस दौरान इन्वेस्टर्स का उद्योग स्थापित करने में काफी समय भी व्यर्थ हुआ। ठाकुर ने कहा कि अधिकतर उद्योगों को औद्योगिक पैकेज के तहत स्थापित करने में भी 3 से 4 साल तक का समय लग गया था। जिसके चलते उद्योगपतियों को केंद्र द्वारा दिया गया औद्योगिक पैकेज ज्यादा समय राहत नहीं दे पाया।
उन्होंने कहा यही वजह है कि आज प्रदेश में अधिकतर उद्योग जम्मू कश्मीर की तरफ पलायन भी कर रहे हैं। रूपेंद्र ठाकुर ने राज्यपाल से बैठक में यह भी कहा कि मूलभूत सुविधाओं के अभाव में उद्योगपतियों का खर्चा ज्यादा हो रहा है और कमाई कम। उन्होंने तमाम उद्योगपतियों की ओर से मांग करते हुए कहा कि या तो उन्हें केंद्र सरकार द्वारा और अधिक सुविधाएं दी जाएं अथवा बंद किया गया औद्योगिक पैकेज फिर से बहाल किया जाए।
फार्मा जगत से जुड़े प्रख्यात उद्योगपति मनोज गर्ग ने राज्यपाल से आग्रह करते हुए कहा कि प्रदेश के फार्मा उद्योगों के लिए मिलने वाले रॉ मैटेरियल पर केंद्र की ओर से छूट दी जानी चाहिए। उन्होंने केंद्र द्वारा प्रदेश को मिले बल्क ड्रग पार्क को लेकर तमाम उद्योगपतियों की ओर से केंद्र सरकार का आभार भी व्यक्त किया।
वहीं राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने सभी उद्योगपतियों के साथ केंद्र व प्रदेश सरकार से मिल रही सुविधाओं को लेकर चर्चा भी की। उन्होंने काला अंब और पांवटा साहिब के औद्योगिक क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं को और अधिक बेहतर बनाने को लेकर उपायुक्त सिरमौर को योजना बनाने के आदेश भी दिए।
उन्होंने कहा कि वह पूरी कोशिश करेंगे कि उद्योगपतियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं मिले। जिससे ना केवल प्रदेश की जीडीपी बल्कि युवाओं को इन उद्योग इकाइयों में अधिक से अधिक रोजगार भी मिल सके। उन्होंने उद्योगपतियों से यह भी आग्रह किया कि वह उद्योग चलाने के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। उन्होंने कहा कि अपनी औद्योगिक इकाई के आसपास साफ-सफाई के साथ पेड़ भी लगाएं और युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित भी करें।
इस मौके पर नाहन के विधायक अजय सोलंकी, सिरमौर के उपायुक्त सुमित खिमता, चेंबर ऑफ कॉमर्स फाउंडेशन के अध्यक्ष सतीश गोयल, वेली आयरन इंडस्ट्री से नवीन, उद्योगपति मनोज गर्ग, लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष संजय सिंघल, आर्ट एंड क्लास के सीएमडी कर्नल शैलेश पाठक, हिमालयन ग्रुप ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज के चेयरमैन विकास बंसल, उद्योगपति अखिल महेश्वरी, जेपी शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





