HNN/ चंबा
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा ने कहा कि जिला पर्यावरण प्रबंधन योजना के तहत नगर परिषद और नगर पंचायत द्वारा ठोस कचरा प्रबंधन व्यवस्था का बेहतर कार्यान्वयन सुनिश्चित बनाया जाए। यह निर्देश उन्होंने उपायुक्त कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में जिला पर्यावरण प्रबंधन योजना बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए।
उन्होंने सभी नगर परिषद और नगर पंचायत के अधिकारियों को ठोस कचरा, पुराना एवं प्रत्यक्त कूड़ा-कचरे और निर्माण अपशिष्ट के निवारण के प्रति लोगों में जागरूकता गतिविधियों को और बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कूड़ा एकत्रित करने वाले वाहनों में ध्वनि प्रसारण यंत्र लगाकर लोगों में जागरूकता भी फैलानी चाहिए। उन्होंने ठोस कचरा निवारण हेतु जिला में चयनित किए गए स्थानों पर ही कचरा निष्पादन करना सुनिश्चित बनाने को कहा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने यह निर्देश भी दिए कि उल्लंघन करने वालों के खिलाफ संबंधित विभाग द्वारा आवश्य कार्यवाही अमल में लाई जाए। उन्होंने प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग एवं बिक्री पर सभी संबंधित विभागों को चालान करने के निर्देश भी जारी किए। उन्होंने सभी संबंधित विभागों द्वारा की गई कार्यवाही से प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में चिन्हित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा के सहायक और आवश्यक उपकरणों की संख्या को बढ़ाए जाने का निर्णय लिया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





