लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

प्रचार वाहन के माध्यम से होगा फसल बीमा योजना का व्यापक प्रचार-डाॅ. धीमान

PRIYANKA THAKUR | Jul 2, 2022 at 10:53 am

HNN / शिमला

कृषि विभाग हि.प्र शिमला के सौजन्य से पहली से सात जुलाई तक फसल बीमा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत राज्य के सभी जिला में प्रचार वाहन के माध्यम से किसानों को जागरूक किया जाएगा। निदेशक कृषि विभाग डाॅ. नरेन्द्र कुमार धीमान ने स्टेट बैंक इंडिया जनरल बीमा का प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिए रवाना किया गया।

इस वाहन के माध्यम से प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना व पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना बारे किसानों को जागरूक किया जायेगा। इस मौके पर निदेशक डाॅ नरेन्द्र धीमान ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव द इंडिया 75 अभियान के अंतर्गत तीसरा फसल बीमा सप्ताह पूरे प्रदेश में मनाया जा रहा है ताकि किसान इस योजना का लाभ उठा सके। उन्होने बताया कि यह प्रचार वाहन शिमला जिले के विभिन्न क्षेत्रों में दो दिनों तक प्रचार करेगा।

तीन जुलाई को यह प्रचार वाहन जिला बिलासपुर, घुमारवीं व हमीरपुर से होते हुए काँगड़ा जिले के धर्मशाला को रवाना होगा। चार जुलाई तक यहाँ जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। उसके उपरान्त प्रचार वाहन धर्मशाला से सिरमौर के लिए रवाना होगा। पांच से सात जुलाई तक यह प्रचार वाहन सिरमौर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में किसानों को जागरूक करेगा। उन्होंने बताया कि फसल बीमा के अंतर्गत धान व मक्की का बीमा करवाने हेतु अंतिम तिथि 15 जुलाई तथा टमाटर का बीमा करवाने हेतु अंतिम तिथि 31 जुलाई 2022 तक निर्धारित की गयी है ।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841