HNN/पौंटासाहिब
विद्युत मंडल पौंटासाहिब के वरिष्ठ अधिशासी अभियंता अंशुल ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि 220 kv सब स्टेशन गिरिनगर एवं 132 KV सब स्टेशन गोंदपुर में सामान्य मरम्मत का कार्य किया जाना है।
इसके चलते 132/11 kv गोंदपुर (समस्त औद्योगिक क्षेत्र), बाता मंडी, पातलियों, 33 kv बद्रीपुर, 33 kv पुरुवाला, 33 kv सतोंन, 33 kv शिलाई, 33 kv रामपुरघाट, 33 kv पौंटासाहिब के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सुबह 8 बजे से शाम 8.00 बजे तक बंद रहेगी।
उन्होंने आमजन से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यह शट डाउन पूर्ण रूप से मौसम के अनुकूल होने पर ही किया जाएगा।
आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें
Join Whatsapp Group +91 6230473841