लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पॉल्यूशन फैलाने से बाज ना आने पर सागर कत्था उद्योग की काटी बिजली

Ankita | 28 जुलाई 2023 at 1:22 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

जिला परिषद सहित काला अंब पंचायत में भी उठा था मुद्दा, पॉल्यूशन बोर्ड ने लिया बड़ा एक्शन

HNN/ काला अंब

काला अंब त्रिलोकपुर रोड स्थित सागर कत्था उद्योग की बिजली का कनेक्शन काट दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह कार्यवाही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड जिला सिरमौर के द्वारा दिए गए नोटिस के बाद अमल में लाई गई है। बताया गया है कि सागर कत्था उद्योग के द्वारा फैक्ट्री से केमिकल युक्त पानी बार-बार खुले नाले में गिराया जा रहा था। इस नाले का पानी पवित्र नदी श्री मार्कंडेय जी नदी में मिलता है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

अत्यधिक प्रदूषित पानी के नाले में गिराए जाने को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में भी भारी रोष था। यही नहीं काला अंब जिला परिषद वार्ड के सदस्य के द्वारा यह मुद्दा जिला परिषद की बैठक में भी उठाया गया था। जिसके बाद हरकत में आए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड जिला सिरमौर के द्वारा मौका निरीक्षण किया गया। पॉल्यूशन बोर्ड की टीम ने मौके पर स्थिति को अत्यधिक चिंतनीय पाया। बोर्ड के द्वारा इस बाबत फैक्ट्री प्रबंधन को नोटिस भी जारी किया गया।

दिए गए नोटिस के आधार पर कंप्लायंस रिपोर्ट ना दिए जाने पर बोर्ड के द्वारा बिजली बोर्ड को पावर डिस्कनेक्ट करने के लिए नोटिस दिया गया था। यह नोटिस बीते 25 जुलाई को बिजली बोर्ड को मिल गया था। जिसके बाद एक्सईएन बिजली बोर्ड के द्वारा एसडीओ काला अंब को जल्द से जल्द उचित कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए गए। आज शुक्रवार को बिजली बोर्ड के द्वारा कार्यवाही को अमल में लाते हुए फैक्ट्री का पावर कनेक्शन डिस्कनेक्ट कर दिया गया। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड तथा बिजली बोर्ड के द्वारा की गई कार्यवाही को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने इसका स्वागत भी किया है।

वहीं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड जिला सिरमौर के क्षेत्रीय अधिकारी पवन शर्मा ने खबर की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि फैक्ट्री प्रबंधन के द्वारा दिए गए नोटिस पर कंप्लायंस रिपोर्ट दिए जाने के बाद बोर्ड की टीम फिर से जांच करेगी। उन्होंने बताया कि अब यदि फैक्ट्री प्रबंधन इंगित पैरामीटर्स के अनुसार डिस्चार्ज का प्रबंधन करता है तो उनकी बिजली बहाल की जा सकेगी। उधर, एक्सईएन नाहन बिजली बोर्ड राहुल राणा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताएगी पॉल्यूशन बोर्ड के नोटिस के बाद फैक्ट्री की बिजली काटी गई है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]