पेड़ लगाएंगे ही नहीं, परिवार के सदस्य की तरह जीवन भर करेंगे पोषण भी -बॉबी अहमद

अंजुमन इस्लामिया ने 105 पौधे लगाकर पर्यावरण को सुरक्षित रखने का दिया संदेश

HNN/ नाहन

अंजुमन इस्लामिया के बैनर तले नाहन शहर के चिढांवाली वार्ड में पर्यावरण को बचाने का अभियान चलाया गया। अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष बॉबी अहमद की रहनुमाई में संगठन के तमाम पदाधिकारी व सदस्यों के द्वारा 105 से भी अधिक नीम और तुहनी के पौधे लगाए गए।

बड़ी बात तो यह है कि अंजुमन इस्लामिया के द्वारा न केवल पेड़ लगाए गए बल्कि जीवन पर्यंत इनके संरक्षण का भी जिम्मा उठाया है। बॉबी अहमद ने मुस्लिम वर्ग व आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि परिवार में जब भी कोई खुशी का अवसर हो उसे मौके को यादगार बनाने के लिए कम से कम पांच पौधे जरूर लगाए। पेड़ लगाना केवल औपचारिकता नहीं बल्कि इसे अब रिवाज बनाए जाने की जरूरत है

अंजुमन इस्लामिया से जुड़े सलीम अहमद इस्लाम खान ने कहां की पेड़ न केवल हमारा आज है बल्कि यह हमारे बच्चों का भविष्य है जिसे हमें पेड़ लगाकर सुरक्षित बनाना है।

इम्तियाज ,इकबाल शेख ,मोहम्मद रफी, तासीन मोबिन , मोहम्मद कैफ, धोनी, आरिफ अंसारी, नावेद सैयद ने पेड़ लगाकर देश व प्रदेश के लिए अमन चैन की दुआ भी पढ़ी।


Copy Short URL


WA

Posted

in

, ,

by

Tags: