लाठी-डंडे और पिस्टल से लैस गुंडों ने लुटे 10 लाख, हुए फरार
HNN/ कालाअंब
नाहन नगर परिषद के पूर्व पार्षद एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल गर्ग उर्फ मोंटी पर कालाअंब बैरियर के पास जानलेवा हमला हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोंटी अपने दोस्त के साथ अंबाला से क्रेटा गाड़ी में नाहन की ओर आ रहे थे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इसी दौरान एक स्विफ्ट गाड़ी में करीब 5-6 हथियारबंद बदमाशों ने पार्षद की गाड़ी को रोककर कर घेर लिया। मोंटी गर्ग ने बताया कि गुंडे पिस्तौल और लाठियों से लैस थे।
उन्होंने बगैर कुछ पूछे सीधे उन पर लाठी और डंडे बरसाने शुरू कर दिए। उन्होंने बताया कि इस जानलेवा हमला में गाड़ी के शीशे और उनके सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। मोंटी गर्ग ने बताया कि बदमाशों ने उनकी गाड़ी में रखे 10,00,000 रुपए के बैग को भी उठा लिया।
मोंटी गर्ग ने बताया कि वह अपनी एक पेमेंट लेकर अंबाला से घर लौट रहे थे। मोंटी गर्ग का कहना है कि यदि वह गाड़ी ना भगाते तो संभवत वे उन्हें जान से मार सकते थे। मोंटी गर्ग ने आरोपियों की शिनाख्त कर ली है।
उन्होंने बताया कि उन पर यह हमला काला आम के ही एक प्रभावशाली व्यक्ति के द्वारा करवाया गया है। बरहाल इस हमले के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है। मोंटी गर्ग इस घटना की बाबत काला आम थाना में मामला दर्ज करवाया है।
वहीं विधायक अजय सोलंकी ने कड़े शब्दों में इस हमले की निंदा करते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अराजक और गुंडा तत्वों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उधर, पुलिस ने आईपीसी की धारा 382, 147, 149, 506 तथा आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उधर, जिला पुलिस कप्तान रमन कुमार मीणा ने बताया कि मामला कालाअंब थाना में दर्ज कर लिया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





