HNN / वीरेंद्र बन्याल, ऊना
राजस्थान के पुष्कर में आयोजित होने वाली 45वीं थ्रो बॉल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए हिमाचल प्रदेश थ्रो बाल ऐसोसियेशन के सौजन्य से प्रदेश की टीमों को गत सायं जखेड़ा से रवाना किया गया। इस मौके पर छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने टीमों को रवाना करते हुए उनका उत्साह बढ़ाया और चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन की कामना की।
इस मौके पर उन्होंने इन टीमों के खिलाड़ियों को थ्रो बॉल की 30 स्पोर्टस किट्स भी प्रदान की। इसके अलावा उन्होंने स्कूली छात्रों को कबड्डी, वॉलीबॉल , बैडमिंटन तथा बास्केट बॉल की 80 किटें भी वितरित कीं। इस मौके पर अपने संबोधन में सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि युवाशक्ति देश की बहुमूल्य पूंजी है। देश के विकास के लिए जहां वरिष्ठ नागरिकों के अनुभव का विशेष महत्व है तो वहीं युवाओं की ऊर्जा, कुछ कर गुजरने के जज्बे और ज्ञान का भी एक समान महत्व है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने कहा कि अकेले ऊना विधानसभा को पांच बड़े स्टेडियमो की सौगात मिली है। इसके अलावा क्षेत्र के कई अन्य गांवों में भी खेल मैदानों के निर्माण के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





