HNN/ कुल्लू
जिला कुल्लू में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम ने हेरोइन सहित दो व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया है। आरोपियों की पहचान खेम राज(32) पुत्र गोपी राम शर्मा बंजर शाड़ावाई भुंतर जिला कुल्लू और दीपू(28) पुत्र लाल बहादुर जो वर्तमान में मनी राम निवासी शाउणीधार कुल्लू के घर में किराए पर रहता है के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस की टीम ने बजौरा के समीप कलैहली में नाका लगाया था और आने जाने वाले सभी वाहनों की चैकिंग की जा रही थी।
इस दौरान एक गाड़ी (HP-66-8674) को भी चैकिंग के लिए रोका गया जिसमें सवार दो व्यक्तियों से 30.53 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। टीम ने चिट्टे सहित दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी कुल्लू हेमराज वर्मा ने खबर की पुष्टि की है।