HNN/ पच्छाद
जिला पुलिस ने नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान में सफलता प्राप्त की है। मामला जिला सिरमौर के उपमंडल पच्छाद का है, यहां पुलिस ने चरस सहित दो युवकों को हिरासत में लिया है। आरोपियों की पहचान, प्रत्युष शर्मा 22 निवासी गांव बासु पच्छाद जिला सिरमौर व आशुतोष 22 निवासी गांव धरीयार पच्छाद जिला सिरमौर के रूप में हुई हैं।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस की टीम उपमंडल पच्छाद में मताहन लिंक रोड पर नाकाबंदी कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने सामने से आ रही एक स्विफ्ट कार (HP 16 AA 0668) को जांच के लिए रुकवाया। जब पुलिस ने कार सहित दोनों युवकों की तलाशी ली तो उनसे 421 ग्राम चरस बरामद हुई।
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि पच्छाद थाना के प्रभारी ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।