HNN/शिमला
पीएम-यशस्वी छात्रवृत्ति के लिए अब प्रवेश परीक्षा नहीं होगी। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने निर्णय लिया है कि छात्रों का चयन मैरिट के आधार पर होगा। शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए छात्रों का चयन मैरिट के आधार पर किया जाएगा, जो कि योजना के दिशा-निर्देशों के अनुसार कक्षा 8वीं और 10वीं में प्राप्त अंकों को ध्यान में रखकर होगा।
8वीं और 10वीं कक्षा में 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी छात्र एनएसपी पोर्टल पर आवेदन करने के लिए पात्र हैं। इस दौरान चयनित पात्र स्कूलों की सूची विभाग की ओर से जारी की जा रही है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सभी पात्र छात्रों को इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने को कहा गया है। नैशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर छात्र इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इस फैसले से छात्रों को राहत मिली है, क्योंकि अब उन्हें परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग लेने की जरूरत नहीं होगी। उनका चयन पिछली कक्षा में आए नम्बरों के आधार पर होगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group