हिमाचल नाऊ न्यूज़ चंबा
केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके ने हिमाचल प्रदेश के चंबा और भरमौर जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। धर्मशाला एयरपोर्ट पहुँचने पर उनका स्वागत भरमौर के विधायक डॉ. जनक राज और भटियात के पूर्व विधायक बिक्रम जरयाल ने किया, जिन्होंने उन्हें बाढ़ से हुए नुकसान की विस्तृत जानकारी दी।
राज्य मंत्री दुर्गादास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा कर हिमाचल प्रदेश को 1500 करोड़ रुपये की त्वरित राहत दी है। उन्होंने कहा कि पीएम की सेवा भावना और जन-कल्याण की प्रेरणा से ही वह यहाँ पीड़ितों का दुःख-दर्द साझा करने आए हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस संकट की घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है और हम सब मिलकर इस आपदा से उबरेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री ने हिमाचल प्रदेश को अपना दूसरा घर माना है और उनकी समस्याओं को सुनने के लिए ही उन्हें यहाँ भेजा गया है।
उन्होंने कहा कि अब तक केंद्र सरकार 6625 करोड़ रुपये की आपदा राहत राशि भेज चुकी है और भविष्य में और सहायता दी जाएगी।अपने दौरे के दौरान मंत्री ने सड़क निर्माण और रखरखाव के कार्यों का जायजा लिया।
डॉ. जनक राज ने बताया कि मंत्री ने मंत्रालय के साथ समन्वय बनाकर राहत कार्यों में तेजी लाने का आग्रह किया है। इस दौरान उन्होंने जनजातीय लोगों, गद्दी, गुर्जर और भेड़ पालकों से मिलकर उनकी समस्याओं को भी सुना। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह एक रिपोर्ट तैयार करके प्रधानमंत्री को भेजेंगे, जिसमें भारी बारिश से हुए नुकसान और आम जनता पर उसके प्रभाव का पूरा ब्यौरा होगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





