लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पिछले साढ़े चार साल में ऊना विस क्षेत्र में सरकार ने 1306 गरीब परिवारों को दिया अपना घर

Published BySAPNA THAKUR Date Jul 6, 2022

HNN/ ऊना वीरेंद्र बन्याल

हर परिवार का सपना होता है एक अपना घर जो। अपने घर के सपने को साकार करने के लिए प्रदेश सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार की योजनाएं वरदान बन रही हैं, जिसका लाभ आम आदमी को मिल रहा है। सरकार की मदद से ऊना विधानसभा क्षेत्र में गत साढ़े 4 वर्षों के दौरान विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 1306 परिवारों को पक्के मकान मिले हैं, जिसके लिए उन्हें 16,76,23,697 रूपए की आर्थिक मदद प्रदान की गई। छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा ”ऊना विस क्षेत्र में गरीब परिवारों को अपना घर बनाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना तथा स्वर्ण जयंति आश्रेय योजना से मदद प्रदान की गई है।

मैं इन योजनाओं के संचालन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद करता हूं, जो गरीब को ध्यान में रखकर योजनाएं बन रही हैं और उन योजनाओं को धरातल पर उतार रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2024 तक सभी को अपना घर देने का लक्ष्य रखा है, उनके इस मिशन को पूरा करने के लिए हम सभी प्रयासरत हैं।” ऊना विस क्षेत्र के तहत शहरी क्षेत्रों में पात्र गरीब परिवारों को घर बनाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत पिछले साढ़े चार वर्षों में 1150 आवास बनाने को 14,60,53,697 रूपए स्वीकृत किए गए हैं।

नगर परिषद ऊना में 7,63,56,196 रुपए की लागत से 600 आवास बनाने को मंजूरी मिली है, जिनमें से 117 घर बनाकर तैयार किए जा चुके हैं, जबकि 483 आवास का निर्माण कार्य प्रगति पर है। वहीं नगर परिषद मैहतपुर बसदेहड़ा ने 3 करोड़ 59 हजार की लागत से 246 आवास स्वीकृत हुए हैं, जिनमें से 74 बनकर किए जा चुके हैं, जबकि 173 घर बनाने का कार्य प्रगति पर है। इसके अतिरिक्त नगर परिषद संतोषगढ़ के अंतर्गत 3,96,38,501 रूपए की लागत से 304 घर बनाने को स्वीकृति मिली, जिनमें से 119 घरों को निर्मित किया जा चुका है जबकि 186 घरों का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

नगर परिषद ऊना निवासी किरण वाला, कुसुम, कौशल सैनी, नगर परिषद मैहतपुर निवासी संतोष कौर, अशोक कुमार, एकता तथा नगर परिषद संतोषगढ़ निवासी पवन कुमार, चरण दास व मेहर चंद ने बताया कि उन्हें सरकार की ओर से अपना पक्का मकान बनाने के लिए 1.85 लाख रुपए की सहायता राशि प्राप्त हुई है तथा उनका पक्का घर बनाने का सपना साकार हुआ है। आवास योजनाओं के इन लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तथा छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती का आभार व्यक्त किया है।

वहीं कल्याण विभाग की ओर से चलाई जा रही एक अन्य योजना स्वर्ण जयंती आश्रय योजना के अंतर्गत ऊना विधानसभा क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश सरकार के गत साढ़े 4 वर्षों के कार्यकाल के दौरान 111 व्यक्तियों को गृह निर्माण के लिए 1,48,20,000 रुपए की सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इस बारे तहसील कल्याण अधिकारी ऊना जितेंद्र शर्मा ने बताया कि योजना के तहत वित्त वर्ष 2018-19 में ऊना विधानसभा क्षेत्र के 31 लाभार्थियों को 35 लाख 25 हजार रुपए, वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान 18 लाभार्थियों को 23 लाख 40 हजार रुपए, वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान 26 लाभार्थियों को 35 लाख 55 हजार रुपए तथा वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान 36 लाभार्थियों को 54 लाख रुपए आवास निर्माण के लिए अनुदान के रूप में दिए गए हैं।

लाभार्थियों में अनुसूचित जाति के 78, अन्य पिछड़ा वर्ग के 32 तथा अनुसूचित जनजाति का एक व्यक्ति शामिल है। ग्रामीण विकास विभाग भी गरीब परिवारों को घर बनाने में मदद दिलाने के लिए मुख्यमंत्री आवास योजना का संचालन कर रहा है। इस योजना के अंतर्गत गत साढ़े 4 वर्षों के दौरान ऊना विधानसभा क्षेत्र में 45 लाभार्थियों को गृह निर्माण के लिए 67 लाख 50 हजार रुपए की अनुदान राशि आबंटित की गई है। इनमें से 40 आवास निर्मित किए जा चुके हैं, जबकि 5 घरों को बनाने का कार्य जारी है। इस योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी को डेढ़ लाख रुपए की सहायता राशि गृह निर्माण के लिए दी जाती है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841