HNN/ मंडी
उपमंडल मुख्यालय करसोग से करीब 28 किलोमीटर नराश चौरिधार में पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए पिकअप से देसी शराब की 47 पेटियां बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने पिकअप सवार एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है जबकि चालक मौके से फरार बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी करसोग श्यामलाल शर्मा के नेतृत्व में करसोग पुलिस ने चौरिधार नराश में गश्त के दौरान इस कार्यवाही को अंजाम दिया है। इस दौरान आज सुबह एक पिकअप गाड़ी एचपी 30-4640 कोटलु की तरफ से लिंक रोड से होकर स्यांज की तरफ जा रही थी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जैसे ही पिकअप चालक की नजर गश्त कर रही पुलिस टीम पर पड़ी तो चालक घबरा गया और मौके से भाग खड़ा हुआ। इस दौरान चालक ने पिकअप को वहीं छोड़ दिया। जब पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो 47 पेटियां देशी शराब बरामद हुई तथा उसमें सवार एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। थाना प्रभारी करसोग श्याम लाल ने पुष्टि की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





