लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पिकअप से देसी शराब की 47 पेटियां बरामद

Published BySAPNA THAKUR Date Feb 28, 2022

HNN/ मंडी

उपमंडल मुख्‍यालय करसोग से करीब 28 किलोमीटर नराश चौरिधार में पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए पिकअप से देसी शराब की 47 पेटियां बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने पिकअप सवार एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है जबकि चालक मौके से फरार बताया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी करसोग श्यामलाल शर्मा के नेतृत्व में करसोग पुलिस ने चौरिधार नराश में गश्त के दौरान इस कार्यवाही को अंजाम दिया है। इस दौरान आज सुबह एक पिकअप गाड़ी एचपी 30-4640 कोटलु की तरफ से लिंक रोड से होकर स्यांज की तरफ जा रही थी।

जैसे ही पिकअप चालक की नजर गश्त कर रही पुलिस टीम पर पड़ी तो चालक घबरा गया और मौके से भाग खड़ा हुआ। इस दौरान चालक ने पिकअप को वहीं छोड़ दिया। जब पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो 47 पेटियां देशी शराब बरामद हुई तथा उसमें सवार एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। थाना प्रभारी करसोग श्याम लाल ने पुष्टि की है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841