बद्दी
फोरलेन की धीमी रफ्तार और गड्ढों से भरी सड़कों पर जताई नाराज़गी, कंपनी पर कार्रवाई की मांग , लघु उद्योग संघ ने केंद्र सरकार और नितिन गडकरी को पत्र भेज जताया विरोध
सड़क निर्माण की धीमी रफ्तार पर जताई चिंता
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पिंजौर-बद्दी-नालागढ़ फोरलेन के निर्माण में हो रही अत्यधिक देरी और सड़क की खराब स्थिति को लेकर बद्दी के लघु उद्योग संघ ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और केंद्र सरकार को पत्र भेजा है। संघ के अध्यक्ष अशोक राणा ने पत्र के माध्यम से बताया कि 11 वर्षों में 37 किलोमीटर का यह मार्ग आज भी बदहाल है, जबकि एनएचएआई रोज़ 100 किलोमीटर सड़क निर्माण के दावे कर रहा है।
स्थानीयों और उद्योगपतियों को हो रही भारी दिक्कतें
उन्होंने कहा कि नीलम होटल और लॉज मोटर्स के समीप सड़क पूरी तरह खराब हो चुकी है, जिससे स्थानीय लोगों और उद्योगपतियों को रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री से अपील की कि निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वाली कंपनी पर सख्त कार्रवाई की जाए।
नालियों की सफाई ना होने से सड़कें बन रही तालाब
पत्र में कहा गया है कि सड़क किनारे की नालियां बंद पड़ी हैं, जिससे बारिश में पूरी सड़क तालाब में तब्दील हो जाती है और लोगों की आवाजाही बाधित होती है। स्थानीय प्रशासन भी मूकदर्शक बना बैठा है। अशोक राणा ने मांग की कि एसडीएम बद्दी को तत्काल इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एसडीएम राज कुमार ने बताया कि निर्माण कंपनी को पहले ही बारिश से पहले सुधार कार्यों को लेकर सूचित किया गया था। अब दोबारा कंपनी से जवाब तलब किया जाएगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group