लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

FIR / अवैध खनन के खिलाफ बद्दी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मारपीट और धमकी के दो मामलों में FIR दर्ज

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

FIR : बद्दी पुलिस ने नालागढ़ और बरोटीवाला क्षेत्रों में अवैध खनन के साथ मारपीट और हथियारों की धमकी जैसे मामलों में की त्वरित कार्रवाई

बद्दी

अवैध खनन के खिलाफ सख्ती बढ़ाते हुए बद्दी पुलिस ने आज दो गंभीर मामलों में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों पर शिकंजा कसा है। दोनों मामले नालागढ़ और बरोटीवाला थाना क्षेत्रों से संबंधित हैं, जिनमें अवैध खनन के साथ हिंसा और धमकी की घटनाएं भी सामने आई हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

नालागढ़ में जेसीबी और टिप्पर जब्त, हाथापाई का आरोप
पहले मामले में गांव जगतपुर के बलजीत सिंह राणा ने नालागढ़ थाने में शिकायत दी कि काला कुंड खड्ड में अवैध खनन हो रहा था। उन्होंने जेसीबी और टिप्पर को रोका, जिसके चालक मौके से भाग निकले। आरोप है कि बाद में वाहन मालिक गुरजीत सिंह ने बलजीत सिंह के साथ गाली-गलौच और हाथापाई की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जेसीबी और टिप्पर को जब्त किया और धारा 303(2), 3(5) IPC व खनन अधिनियम की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया।

बरोटीवाला में हथियारों की धमकी और हवाई फायरिंग की जांच
दूसरे मामले में K.D. पेपर के सोनू सिंह ने शिकायत दी कि बालद नदी के पास Virgo Virsis और K.D. Paper के समीप अवैध खनन हो रहा था। जब उन्होंने विरोध किया, तो जस्सा कोटला, सतीश, राणा सहित 8–10 लोगों ने हमला कर दिया। सोनू सिंह के अनुसार हथियार दिखाकर धमकाया गया और एक व्यक्ति ने गोली भी चलाई। पुलिस ने इस गंभीर प्रकरण में IPC की कई धाराओं सहित आयुध अधिनियम की धारा 25, 54, 59 और खनन अधिनियम की धारा 21 के तहत केस दर्ज कर जांच तेज कर दी है।

पुलिस की अब तक की सबसे ठोस कार्रवाई, मीडिया से सहयोग की अपील
बद्दी पुलिस के अनुसार 2025 में अब तक अवैध खनन व चोरी के 48 मामले दर्ज हो चुके हैं, जबकि खनन अधिनियम के तहत 200 चालान कोर्ट में भेजे गए हैं। यह अब तक की सबसे सघन कार्रवाई मानी जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि सोनू सिंह की मेडिकल रिपोर्ट सामान्य है और उन्हें PGI नहीं भेजा गया था। हवाई फायरिंग के दावे की भी जांच की जा रही है।

बद्दी पुलिस ने मीडिया से अपील की है कि वे तथ्य आधारित खबरें प्रकाशित करें ताकि जनता में भ्रम या भय की स्थिति उत्पन्न न हो। पुलिस प्रदेश में अवैध गतिविधियों पर पूर्ण अंकुश लगाने के लिए कटिबद्ध है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]