HNN/ काँगड़ा
उपायुक्त, डॉ. निपुण जिन्दल ने पालमपुर अस्पताल के निर्माणाधीन भवन के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए हैं ताकि इस भवन के निर्माण से ज्यादा से ज्यादा रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा सकें। सोमवार को उपायुक्त डॉ. निपुण जिन्दल ने पालमपुर सिविल अस्पताल के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि रोगियों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं और स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तारीकरण भी किया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा कि जिला के सभी सरकारी अस्पतालों में रोगी कल्याण समितियों का गठन भी किया गया है। रोगी कल्याण समितियों के माध्यम से रोगियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए नियमित तौर पर कदम उठाएं जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में गरीब तथा जरूरतमंद रोगियों के लिए दवाइयां तथा आवश्यक टेस्ट निःशुल्क करवाए जा रहे हैं। उपायुक्त, डॉ. निपुण जिन्दल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अस्पतालों में उपचाराधीन रोगियों तथा उनके तीमारदारों के बैठने की भी व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखा जाए।