लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पार्किंग विवाद पर सोलंकी ने कहा- पूर्व विधायक गैर कानूनी कार्यों से आएं बाज

PARUL | 25 फ़रवरी 2024 at 1:55 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

बोले- राजनीतिक सुर्खियां बटोरने के लिए जनता को गुमराह कर रहे हैं पूर्व विधायक

HNN/नाहन

नाहन में नगर परिषद की पार्किंग को लेकर उपजे विवाद पर विधायक अजय सोलंकी ने इसे राजनीतिक ड्रामा करार दिया है। रविवार को नगर परिषद की पार्किंग के उद्घाटन के मौके पर सोलंकी ने अपने बयान में कहा कि नगर परिषद की पार्किंग के लंबित कार्य को जनवरी के अंतिम माह तक कंप्लीट करने के लिए डीसी सिरमौर के द्वारा नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी को निर्देश भी जारी किए गए थे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

विधायक ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि नगर परिषद के द्वारा अपने रिसोर्सेस से इस पार्किंग को कंप्लीट किया गया। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार के समय इस पार्किंग के लिए भाजपा ने केवल एक करोड़ रुपए का ही बजट स्वीकृत करवाया था जो कि ना काफी था। सोलंकी ने बताया कि पार्किंग के कंप्लीट हो जाने पर बाकायदा मुख्यमंत्री से इसके उद्घाटन को लेकर प्रस्ताव भेजा गया था।

बावजूद इसके संवैधानिक पद पर रहते हुए भाजपा नेताओं के द्वारा जानबूझकर गैर कानूनी कार्य करवाया गया। उन्होंने इस घटना को शर्मनाक बताते हुए कड़े शब्दों में निंदा भी की है। विधायक ने कहा कि विकास एक निरंतर प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि बीते 5 वर्षों में पूर्व विधायक ने वीरभद्र सरकार के समय के कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किये।

बावजूद इसके आज प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक उद्घाटन पट्टिकाएं तोड़ने के निराधार व झूठे बयान सुर्खियां बटोरने के लिए लग रहे है। उन्होंने कहा कि किसी भी मुख्यमंत्री अथवा विधायक की उद्घाटन पट्टिका यदि तोड़ी गई है तो आप उसकी एफआईआर लॉज करवाएं। विधायक ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री अथवा विधायक की उद्घाटन पट्टिका को तोड़ा जाना गैर कानूनी है।

नगर परिषद की पार्किंग के पैसे को रोके जाने के पूर्व विधायक के बयान पर सोलंकी ने कहा कि डॉक्टर साहब लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं उनका सम्मान करता हूं मगर जिस तरीके से वे मुख्यमंत्री के बयान को तोड़ मरोड़ कर प्रस्तुत कर रहे हैं वह केवल मुख्यमंत्री की छवि को केवल और केवल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार व्यक्ति को गैर जिम्मेदाराना हरकतों से बाज आना चाहिए। उन्होंने पूर्व विधायक को अपडेट करते हुए कहा कि न केवल नगर परिषद की पार्किंग के लिए बल्कि शहर की अन्य पार्किंग को लेकर भी 4 करोड रुपए से अधिक का प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजा गया है। सोलंकी ने कहा कि शहर में पार्किंग की समस्या है जिसके लिए विस्तृत रूप से बजट के साथ योजना बनाए जाने का कार्य किया जा रहा है।

सोलंकी ने यह भी कहा कि पूर्व विधायक ने अपनी सरकार के कार्यकाल में बगैर बजट के 500 से अधिक ऐसे उद्घाटन और शिलान्यास किया जिनके लिए कहीं भी बजट का कोई प्रावधान नहीं था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार हर कार्य को पारदर्शिता और एक प्रॉपर योजना तथा बजट के साथ ही क्रियान्वित करती है।

उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार व्यक्ति को गैर जिम्मेदाराना तथा गैर कानूनी कार्य करने से बाज आना चाहिए और उन्हें लोगों को गुमराह करने से अच्छा उनके द्वारा की गई गलतियों का मंथन करना चाहिए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]