लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पांवटा साहिब में सड़क हादसा : चार बहनों के इकलौते भाई की दर्दनाक मौत

HNN Desk Nahan | Dec 2, 2024 at 2:49 pm

Himachalnow / पांवटा साहिब

पांवटा साहिब में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार बहनों के इकलौते भाई विशाल (27) की मौत हो गई। यह हादसा रात करीब 10 बजे हुआ, जब अज्ञात वाहन की तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण विशाल गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने उसे सड़क किनारे जख्मी हालत में पाया और तुरंत पुलिस को सूचित किया। हालांकि, आरोपी चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया जिसका कुछ भी पता नहीं लग पाया । हालांकि किसी ने भी ट्राले को कुचलते हुए नहीं देखा न ही किसी ने उसका नंबर देखा है। जिस कारण पुलिस को भी इसकी पहचान करने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मृतक विशाल, पुत्र सुखदेव, पांवटा के कुम्हार मोहल्ले का रहने वाला था। हादसे की सूचना मिलने पर परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। विशाल अपने परिवार का एकमात्र बेटा था, जिसकी असमय मौत ने पूरे मोहल्ले को गमगीन कर दिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पांवटा भेज दिया गया है।

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने रातभर सड़क पर जाम लगाए रखा। प्रशासन के समझाने और उचित कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद रात करीब साढ़े तीन बजे मार्ग को खोला गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय प्रशासन ने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।उधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालने का प्रयास किया। अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि आरोपी ट्रक चालक को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841