Himachalnow / पांवटा साहिब
गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी गिरफ्तार, NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज
पांवटा साहिब पुलिस ने 28 फरवरी 2025 को गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को नशीले पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस थाना पांवटा साहिब की टीम ने बस स्टैंड पांवटा साहिब के पास से नीटु शर्मा पुत्र श्री तोता राम, निवासी गाँव सरगाँव, डाकघर शिल्ला, तहसील कमरऊ, जिला सिरमौर, हिमाचल प्रदेश के कब्जे से 102 नशीले कैप्सूल बरामद किए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज
आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पांवटा साहिब में नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाया जा रहा है कि आरोपी नशीले कैप्सूल कहां से लाया और इसे कहां सप्लाई करने की योजना बना रहा था।
नशे के खिलाफ पुलिस का सख्त अभियान जारी
पुलिस अधीक्षक, जिला सिरमौर ने कहा कि जिला पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। इस प्रकार की अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस सतर्कता बढ़ा रही है और नशे के व्यापार में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group