लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पांवटा साहिब में तीन मामलों में 32.8 ग्राम चिट्टे के साथ महिला समेत 3 गिरफ्तार

Shailesh Saini | 25 फ़रवरी 2025 at 8:41 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

सिरमौर पुलिस का एक्शन प्लान शुरू, ड्रग पेडलर्स कि अब खैर नहीं

हिमाचल नाऊ न्यूज़ पौंटा साहब

सिरमौर : हिमाचल प्रदेश की जिला सिरमौर पुलिस का ड्रग पेडलर्स के खिलाफ एक्शन का प्लान शुरू हो गया है। एक बार फिर ड्रग पेडलर्स की कमर तोड़ते हुए सिरमौर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

गौरतलबों की जहां हाल ही में पांवटा साहिब में पुलिस ने उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाले 2 आरोपियों के कब्जे से 323 ग्राम चिट्टे की खेप बरामद की थी। अब पुलिस ने एक बार फिर एक ही दिन में एक के बाद एक महिला समेत 3 नशा सप्लायरों को दबोचने में कामयाबी हासिल की है।

तीनों आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 32.8 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।दरअसल नवनियुक्त एसपी सिरमौर एनएस नेगी के आदेश पर जिला में नशा तस्करों को दबोचने के लिए एक्शन प्लान तैयार किया है, जिसके तहत पुलिस इस दिशा में तेजी से काम कर रही है।

जिला के डीएसपी और समस्त थाना प्रभारियों को सख्ती के साथ नशा तस्करों पर शिकंजा कसने के आदेश दिए हैं, जिसके बाद से पुलिस पूरी तरह से एक्शन मोड़ में है।

मंगलवार शाम पुलिस द्वारा जारी तीनों मामलों की सूचना मीडिया के साथ साझा की गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पहले मामले में जिला पुलिस की एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक के चालक विशाल (25) निवासी पांवटा साहिब के कब्जे से जल शक्ति उपमंडल पांवटा साहिब कार्यालय के पास से 16 ग्राम स्मैक/चिट्टा और 2550 रूपये की नकदी बरामद की।

वहीं इसके बाद बैक टू बेक दो अलग-अलग मामलों में भी पुलिस ने कुल 16.8 ग्राम स्मैक/चिट्टे के साथ महिला समेत 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें से एक मामले में पुलिस ने पिंकी निवासी वार्ड नंबर-10 देवीनगर, पांवटा साहिब के घर की तलाशी के दौरान 8.8 ग्राम स्मैक/चिट्टा बरामद किया।

इस मामले में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पिंकी अपने घर से चिट्टा बेचने का अवैध धंधा करती है। वहीं एक अन्य मामले में मंगलवार को ही पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सनवर अली उर्फ सोनू निवासी गांव कुंजा ग्रांट, डाकघर ढालीपुर तहसील विकासनगर, जिला देहरादून, उत्तराखंड के कब्जे से नजदीक कन्या स्कूल पांवटा साहिब के पास से 8 ग्राम स्मैक/चिट्टा बरामद किया।

एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि तीनों मामलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस थाना पांवटा साहिब में केस दर्ज कर महिला समेत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

एक आरोपी विशाल को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है, जबकि आरोपी पिंकी और सनवर अली को बुधवार को पुलिस रिमांड प्राप्त करने के लिए अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस तीनों ही मामलों में आगामी जांच में जुटी है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें