तीसरे दिन 17 मुकाबले खेले गए, जिनमें कई टीमों ने जीत दर्ज कर अगले दौर में प्रवेश किया। प्रतियोगिता में देशभर की टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं।
सिरमौर/पांवटा साहिब
राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन
स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में तथा विद्यालय शिक्षा निदेशालय, हिमाचल प्रदेश की मेजबानी में आयोजित 14 वर्ष से कम आयु वर्ग की 69वीं राष्ट्रीय स्कूल खेलकूद लड़कों की वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2025-26 पांवटा साहिब में जोरों पर है। प्रतियोगिता 5 से 9 जनवरी 2026 तक पीएम श्री बॉयज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पांवटा साहिब में आयोजित की जा रही है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
तीसरे दिन खेले गए मुकाबले
संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा एवं नोडल अधिकारी डॉ. जगदीश चंद नेगी ने बताया कि प्रतियोगिता के तीसरे दिन कुल 17 मुकाबले खेले जा रहे हैं। अब तक हुए लीग मुकाबलों में ओडिशा ने मध्य प्रदेश को 2-1 से, असम ने जम्मू-कश्मीर को 2-0 से, झारखंड ने आंध्र प्रदेश को 2-0 से, हिमाचल प्रदेश ने केरल को 2-0 से, कर्नाटक ने पुडुचेरी को 2-0 से, तमिलनाडु ने चंडीगढ़ को 2-0 से, तेलंगाना ने केवीएस को 2-0 से तथा उत्तराखंड ने पंजाब को 2-0 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले
प्री-क्वार्टर फाइनल के नॉकआउट मुकाबलों में उत्तर प्रदेश बनाम तेलंगाना, मध्य प्रदेश बनाम गुजरात, झारखंड बनाम दिल्ली, मणिपुर बनाम असम, राजस्थान बनाम हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु बनाम छत्तीसगढ़, उत्तराखंड बनाम पश्चिम बंगाल तथा हरियाणा बनाम कर्नाटक के बीच मुकाबले खेले जाने हैं। सभी नॉकआउट मुकाबले बेस्ट ऑफ फाइव फॉर्मेट में होंगे।
नॉकआउट मुकाबलों के परिणाम
अब तक हुए नॉकआउट मुकाबलों में गुजरात ने मध्य प्रदेश को 3-0 से तथा उत्तर प्रदेश ने तेलंगाना को 3-1 से पराजित किया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group






