लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पांवटा साहिब :नवरात्रों के दौरान गोवंश की हत्या से हड़कंप

Shailesh Saini | 31 मार्च 2025 at 8:58 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

हिंदू सगठनों ने श्री परशुराम चौक पर जमकर  रोष प्रदर्शन करते हुए किया चक्का जाम, मामला दर्ज

 हिमाचल नाऊ न्यूज़ पांवटा साहिब

पांवटा साहिब के मानपुर देवड़ा में एक दर्जन गाय और गौवंश काटने का मामला सामने आया है। नवरात्रों को हुई गांव वंश हत्या को लेकर हिंदू संगठन भड़क गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

यह घटना पांवटा साहिब में कल रविवार देर रात को हुई थी। नवरात्रों के दौरान हुई इस घटना के बाद हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया । घटना की जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र में तनाव पूर्ण माहौल हो गया था।

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिरमौर निश्चिंत सिंह नेगी जांच के लिए मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने बताया था कि इस संबंध में त्वरित कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने हिंदू संगठनों से शांति बनाए रखने की अपील की।

हिंदू संगठनों ने स्पष्ट कर दिया था कि यदि 6 घंटे के भीतर दोषियों को नहीं पकड़ा गया तो बड़ा आंदोलन होगा। हिंदूवादी नेताओं का कहना था कि हत्यारों ने न सिर्फ गोवंश के वध का पाप किया है बल्कि नवरात्रों के अवसर पर पवित्र यमुना को भी दूषित किया है।

बता दें कि उत्तराखंड और हिमाचल की सीमा पर यमुना नदी में दर्जन के करीब गोवंश और गांव के अवशेष मिले थे। गौवंश के कुछ अवशेष उत्तराखंड की तरफ बरामद हुए थे।

लिहाजा उत्तराखंड पुलिस ने भी इस मामले में कार्यवाही शुरू कर दी है। मौके से प्राप्तजनकारी के अनुसार अधिकतर अवशेष हिमाचल की तरफ यमुना नदी में बरामद हुए थे।

वही हिंदू संगठनों ने सभी अवशेष एकत्र कर सख्त कार्यवाही की मांग शुरू कर जमकर रोष प्रदर्शन भी किया । बताया जा रहा था कि गोवंश के कुछ अवशेष ताजा थे। जाहिर है कि बीती रात को ही गोवंश का वध किया गया था। जबकि कुछ अवशेष कुछ दिन पुराने बताए जा रहे थे। इस संबंध में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

नाराज हिंदू संगठनों ने पांवटा साहिब परशुराम जी चौक पर धरना देते  हुए एनएच पर चक्का जाम भी किया । हिंदू संगठन गौ हत्यारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]