लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पांवटा साहिब के विदित फार्मा उद्योग पर ईडी की रेड

Shailesh Saini | 13 फ़रवरी 2025 at 11:47 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

पांवटा साहिब कांग्रेस का एक नेता भी विदित फार्मा कंपनी में पार्टनर

हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में वीरवार को प्रवर्तन निदेशालय चंडीगढ़ की टीम ने विदित फार्मा उद्योग पर छापेमारी की। चंडीगढ़ से चार गाड़ियों में ईड़ी और बैंक के अधिकारी उद्योग परिसर में पहुंचे। सुरक्षा के लिए सिरमौर पुलिस से एक टुकड़ी भी ली गई थी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

हरियाणा के वरिष्ठ भाजपा नेता नीति सेन भाटिया के बेटे नीरज भाटिया कि पांवटा साहिब स्थित दवा कंपनी विदित हेल्थ केयर पर भी ईडी की टीम ने दिन भर कारवाई की। जानकारी मिली है कि नीरज भाटिया करनाल के पूर्व सांसद संजय भाटिया के रिश्तेदार हैं।

गौरतलब है कि नीति सेन भाटिया के छोटे बेटे नीरज भाटिया विदित हेल्थकेयर पांवटा साहिब के मालिकों में से एक हैं जिन्हें नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी), जम्मू ने पिछले साल अगस्त में कोडीन सिरप की कथित अवैध बिक्री के लिए 14 जनवरी को दर्ज एक मामले में गिरफ्तार किया था।

एनसीबी ने पिछले साल भाटिया के आवास और दिल्ली में उनके सहयोगी के घर से 33.98 किलोग्राम कोडीन आधारित कफ सिरप, अल्प्राजोलम की 900 गोलियां, ट्रामाडोल के 56 कैप्सूल, लोनाज़िपाम की 210 गोलियां, क्लोनाज़िपाम की 570 गोलियां और 15.03 लाख रुपये नकद जब्त किए थे। हालांकि उन्हें जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट ने जमानत पर रिहा कर दिया है।

सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में जमीनी विवाद से भी जुड़ा है। फैक्ट्री का मुख्य गेट सुबह से ही बंद कर दिया गया है और किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं है।

नशे के बड़े कारोबार में संलिप्त फार्मा कंपनियां पांवटा साहिब में अपना ब्लैक मनी इन्वेस्ट कर रही है। जिसको लेकर केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जांच शुरू की गई है।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अनुसार पांवटा साहिब में स्थित विदित फार्मा कंपनी दवा के नाम पर नशे का कारोबार चला रही थी । जिस पर जम्मू एंड कश्मीर नारकोटिक्स विभाग द्वारा केस अपराध संख्या 02/2024 दिनांक 14.01.2024 मामले में आरोपी नीरज भाटिया गिरफ्तार किया था।

अब ईडी ने नीरज भाटिया और उसके पूरे परिवार सहित उनके सभी पार्टनर्स पर नशे के अवैध कारोबार से कमाई गई काली कमाई का हिसाब लगाना शुरू कर दिया है।

पांवटा साहिब तहसीलदार को विदित फार्मा और उसके पार्टनर द्वारा इन्वेस्ट किया गया ब्लैक मनी को लेकर जांच सौंपी है। बता दें कि नीरज भाटिया सिरमौर ड्रग मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन का अध्यक्ष भी रहा है।   पता चला है कि जम्मू कश्मीर, हिमाचल और दिल्ली में कोडीन बेस सीरप तस्करी का गिरोह करीब 7 साल से कार्य कर रहा था, जिसमें अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था।

तब इनसे 34 किलो कोडीन बेस सीरप बरामद किया गया था। मामले में कई आरोपियों को जमानत मिल चुकी है जिनके जमानत खारिज करवाने के लिए एनसीबी जम्मू इकाई हाई कोर्ट में अपील कर चुकी है।

वहीं, विदित हेल्थकेयर उचित दस्तावेज सत्यापन और जमीन पर उनकी उपस्थिति के बिना प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए फर्जी (शेल) कंपनियों को कोडीन आधारित सीरप की आपूर्ति कर रहा था।

जांच के दौरान पाया गया कि जनवरी 2024 से विदित हेल्थकेयर ने जांच के तहत एक फर्जी फर्म को तीन लाख कोडीन आधारित सीरप की आपूर्ति की थी। जिसकी कीमत लाखों रुपए में थी।

सूत्रों की माने तो पांवटा साहिब कांग्रेस का एक नेता भी विदित फार्मा कंपनी में पार्टनर हैं और कंपनी की ब्लैक मनी को कई धंधों जैसे जमीन खरीदा और क्रशरों में इन्वेस्ट कर रहे हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें