HNN/ तपेंद्र ठाकुर पांवटा
पांवटा साहिब के श्री गुरु गोबिंद सिंह महाविद्यालय में सोमवार को कबड्डी मैच का समापन किया गया। कबड्डी का समापन प्राचार्या डॉ. वीना राठौर के द्वारा किया गया। इस दौरान कबड्डी प्रतियोगिता में लड़को की 11 तथा लड़कियों की 5 टीमों ने भाग लिया। बता दें कि कबड्डी का फाइनल मैच सिरमौर अकादमी और पांवटा वॉरियर्स के बीच खेला गया। दोनो टीमों के बीच एक तरफा जोरदार मुकाबला हुआ।
इस दौरान सिरमौर अकादमी ने 39 प्वाइंट हासिल किये जबकि पांवटा वॉरियर्स को 16 अंक प्राप्त होने पर हार का सामना करना पड़ा। इस इंट्रा मुरल कबड्डी मैच में सिरमौर अकादमी विजय रही। सिरमौर अकादमी ने 25 प्वाइंट से विजय हासिल की है। वहीँ, लड़कियों का इंट्रा मुरल कबड्डी का फाइनल मैच 7 स्टार ए और 7 स्टार के बीच खेला गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस दौरान 7 स्टार ने 54 प्वाइंट हासिल किये जबकि 7 स्टार ए को 34 अंक प्राप्त होने पर हार का सामना करना पड़ा। कबड्डी प्रतियोगिता में लड़कियों की 7 स्टार ने 20 प्वाइंट से विजय हासिल की। वहीँ, डॉ. वीना राठौर ने संबोधन में कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। विजेता एक ही होता हैं परंतु जिन लोगों ने खेल में भाग लिया वो भी सफलता के लिए लगातार प्रयास करते रहे, एक दिन सफलता जरूर मिलेगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





