HNN / पांवटा
खण्ड चिकित्सा अधिकारी ड़ॉ. अजय देओल ने जानकारी देते हुए बताया कि राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के लिए आज 16 स्थानों पर कोविड-19 टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला किल्लौड़, सतौन, कोलर, बातामंडी, टोकियों, बरवास, मुगलावाला, नोरांगाबाद तथा राजकीय उच्च पाठशाला डांडा में वैक्सीन लगाई जाएगी।
वही, कंसार राजकीय माध्यमिक पाठशाला शिल्ला, एच पी एस सतौन, जी एन एम पी एस पांवटा साहिब, एन पी एस पांवटा साहिब, पी एच एस रजबन, एस वी एम स्कूल पांवटा साहिब इन सभी स्थानों पर कोविड -19 से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष की आयु के सभी क्षेत्रवासी तथा बाहर से आए प्रवासी इन केन्द्रों पर जाकर टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ. अजय देओल ने कहा कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र जिसमें आयु दर्शाई गई हो अपने साथ ज़रुर लाएं।