HNN/ पांवटा साहिब
हरियाण के यमुनानगर जिले में प्रताप नगर इलाके में कारोबारी से हुई लूटपाट मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हैरानी की बात तो यह है कि इस लूटपाट को अंजाम देने वाले आरोपी और कोई नहीं बल्कि पुलिस वाले ही हैं।
आरोपियों की पहचान एसपीओ मनजीत, जसबीर, ईएसआई रामभूल के तौर पर हुई है। वहीं पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि, जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब की शिव कॉलोनी में रहने वाले कारोबारी अनिल कुमार 7 लाख रुपए लेकर अपने कॉलेज का फर्नीचर लेने निकले थे। इस दौरान जब वह यमुनानगर पहुंचा तो एक युवक ने जगाधरी जाने के लिए उससे लिफ्ट मांगी।
जिसके बाद गाड़ी में बैठ कर रास्ते में वह अनजान युवक अपना लैपटॉप निकाल कर कुछ काम करने लगा। इसी दौरान उस युवक ने नेट ना चलने का बहाना बनाकर उसे गाड़ी रोकने के लिए कहा। जैसे ही अनिल ने गाड़ी को सड़क किनारे लगाया तो उस अनजान युवक ने फोन किया और पीछे से डायल 112 गाड़ी अगर उनके पास रुकी।
गाड़ी में तीन पुलिसकर्मी वर्दी में और एक सिविल में था। जिसके बाद चारों पुलिसकर्मी अनिल को धमकाने लगे और उससे गाड़ी की चाबी भी छीन ली। आरोपी पुलिस कर्मियों ने गाड़ी की तलाशी ली और बैग से 7 लाख रुपए और 2 ब्लैंक चेक लेकर चले गए। थाना प्रताप नगर एसएचओ ने खबर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस इस वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।