HNN / कुल्लू
जिला कुल्लू के आनी उपमंडल में अचानक एक पांच मंजिला भवन में आग लग गई। भवन में हार्डवेयर की दुकान थी, जो जलकर राख हो गई। हालांकि इस अग्निकांड में कोई जानी नुक्सान तो नहीं हुआ है, लेकिन हार्डवेयर के दुकान मालिक को काफी नुक्सान हुआ है। जानकारी के अनुसार हार्डवेयर स्टोर की निचली मंजिल में सबसे पहले आग लगी।
देखते ही देखते आग ऊपर से ऊपर भवन में आग बढ़ती गई और पूरा भवन आग की चपेट में आ गया। जब तक दमकल विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचते सारा सामान जलकर राख हो चुका था। हालांकि बाद में आग पर काबू पा लिया गया। अग्निकांड में लाखों का सामान आग की भेंट चढ गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार दिलीप शर्मा पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने नुक्सान की रिपोर्ट तैयार करने के आदेश दिए। दुकान में आग कैसे लगी अभी पता नहीं चल पाया है पुलिस की टीम जांच कर रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group