लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पशुओं के लिए चारा काटने पेड़ पर चढ़े 9वीं कक्षा के छात्र की दर्दनाक मौत

Published BySAPNA THAKUR Date Feb 15, 2022

HNN/ संगड़ाह

उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव डुंगी में पशुओं के लिए चारा काटने पेड़ पर चढ़े एक छात्र की गिरने से मौत हो गई है। हालांकि, छात्र को उपचार के लिए अस्पताल भी पहुंचाया गया परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 9वीं कक्षा का 13 वर्षीय छात्र अशोक पुत्र सुभाष चंद पशुओं के लिए चारा काटने पेड़ पर चढ़ा। इस दौरान अचानक ही उसका संतुलन बिगड़ गया और वह अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया।

सिर में गहरी चोट लगने से वह बेसुध हो गया। जिसके बाद परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संगड़ाह पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं अशोक की मौत से परिजनों पर भी दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

उधर, पंचायत प्रधान कृष्णा शर्मा ने बताया कि, मृतक निर्धन परिवार से संबंध रखता था। उन्होंने सरकार से मृतक के परिवार को राहत राशी जारी करने की मांग की है।

एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी ने कहा, वह नायब तहसीलदार संगड़ाह को मामले में नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दे चुके हैं।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841