घुमारवीं का ऐतिहासिक और बहुप्रतीक्षित दो दिवसीय सीर उत्सव इस वर्ष 2 और 3 अक्तूबर को पारंपरिक श्रद्धा और भव्यता के साथ आयोजित होगा। एसडीएम घुमारवीं गौरव चौधरी ने बताया कि तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी उत्सव का शुभारंभ पवित्र रूकमणि कुंड में पूजा-अर्चना के साथ करेंगे। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इस आयोजन को सफल बनाएं।
घुमारवीं (बिलासपुर)
पहले दिन की शुरुआत पूजा और मैराथन से
उत्सव का शुभारंभ 2 अक्तूबर सुबह 6 बजे रूकमणि कुंड में पूजा-अर्चना से होगा। इसके बाद पुराने पुल से मैराथन दौड़ आयोजित होगी। सुबह 7 बजे पुराने बस स्टैंड पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, भजन और योगा सत्र होंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
शोभायात्रा और कन्या पूजन
सुबह 9 बजे नरसिंह मंदिर में कन्या पूजन के उपरांत शोभायात्रा निकलेगी, जो गांधी चौक से होते हुए सीर खड्ड पुल तक जाएगी और गौ माता की पूजा के साथ समापन होगा। इसी दिन नागरिक अस्पताल घुमारवीं में रक्तदान शिविर और विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी भी लगेगी।
भजन संध्या और सांस्कृतिक कार्यक्रम
पहले दिन शाम को प्रसिद्ध लोक गायक करनैल राणा, जीतू सांख्यान और सुरेश वर्मा भजन संध्या में अपनी प्रस्तुतियां देंगे। खेलकूद प्रतियोगिताएं और कवि सम्मेलन भी आयोजन का हिस्सा होंगे।
दूसरे दिन नशा मुक्ति पदयात्रा और स्वास्थ्य शिविर
3 अक्तूबर को अवढानीघाट से पुराना बस स्टैंड तक “नशा मुक्ति पदयात्रा” आयोजित होगी, जिसका उद्देश्य युवाओं को चिट्टा जैसी बुराई से दूर रखना है। इसी दिन सिविल अस्पताल घुमारवीं में बहु-विशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर होगा। साथ ही महिला मंडलों और स्कूल बच्चों की खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं होंगी।
दूसरी सांस्कृतिक संध्या
दूसरे दिन की शाम को प्रदेश के सुप्रसिद्ध कलाकार ठाकुर रघुवीर सिंह, संजीव दीक्षित और गोपाल शर्मा अपनी प्रस्तुतियों से वातावरण को मंत्रमुग्ध करेंगे।
सामाजिक और सांस्कृतिक संदेश
एसडीएम गौरव चौधरी ने कहा कि सीर उत्सव केवल धार्मिक या सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि सामाजिक जागरूकता, स्वास्थ्य सेवाएं, खेलकूद और महिला सशक्तिकरण जैसे मुद्दों को भी समाहित करता है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





