घुमारवीं उपमंडल में इस वर्ष 2 और 3 अक्तूबर को सीर उत्सव बड़े उत्साह और पारंपरिक अंदाज में मनाया जाएगा। उपमंडलाधिकारी (नागरिक) घुमारवीं गौरव चौधरी ने बताया कि सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं और उत्सव को स्वास्थ्य, खेल और संस्कृति का संगम बनाया जाएगा।
घुमारवीं (बिलासपुर)
2 अक्तूबर को होगी शुरुआत
सीर उत्सव का शुभारंभ 2 अक्तूबर को रुकमणि कुंड से होगा। इस मौके पर मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा। इसमें अंडर-19 वर्ग के साथ-साथ 20 प्लस और 40 प्लस आयु वर्ग के प्रतिभागी भी शामिल हो सकेंगे। पंजीकरण के लिए ऑनलाइन क्यूआर कोड और मोबाइल नंबर 9418478122 पर व्हाट्सएप सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
खेल और योग गतिविधियां
मैराथन के बाद योगा सत्र, शोभायात्रा और विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियां होंगी। दिनभर हैंडबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी और बैडमिंटन जैसी प्रतियोगिताएं होंगी, जिनसे स्थानीय खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। साथ ही सिविल अस्पताल घुमारवीं में रक्तदान शिविर आयोजित होगा।
भक्ति संगीत की संध्या
शाम को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायक करनैल राणा अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करेंगे और माहौल को भक्ति रस से भर देंगे।
3 अक्तूबर को जागरूकता और सांस्कृतिक रंग
दूसरे दिन 3 अक्तूबर को “वॉक अगेंस्ट चीटा” पदयात्रा निकाली जाएगी, जिसका उद्देश्य युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करना और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना होगा। इसके बाद स्कूलों के बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम और महिला मंडलों की प्रतियोगिताएं होंगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





