किंकरी पार्क का निर्माण कार्य पूरा न होने पर जताई चिंता
HNN / संगड़ाह
अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पर्यावरण प्रेमी की देवी की पुण्यतिथि पर हिल्स वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन सोसायटी द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सोसायटी के निदेशक जयचंद की मौजूदगी में संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए तथा सिरमौर के जल, जंगल व जमीन को खनन माफिया से बचाने के उनके योगदान को याद किया गया।
उनके गृह नगर सगड़ाह मे निर्माणाधीन किंकरी पार्क मे यह आयोजन हुआ। समिति ने वर्ष 2019 से अब तक किंकरी देवी पार्क पर मात्र 27 लाख का बजट भी खर्च न होने तथा यहां उनकी प्रतिमा न लगने के लिए विभाग व प्रशासन के प्रति नाराजगी व चिंता जताई। गौरतलब है कि, वर्ष 2001 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई द्वारा स्त्री शक्ति पुरस्कार से सम्मानित पर्यावरण प्रेमी किंकरी देवी से संबंधित 50 लाख का सवाल अक्टूबर, 2020 में कौन बनेगा करोड़पति में महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा पूछा गया था।
1990 के दशक मे सिरमौर की 74 अवैध व अवैज्ञानिक चूना खदानों को बंद करवाने वाली किंकरी देवी को 1998 मे बीजिंग में 5वें अंतरराष्ट्रीय महिला सम्मेलन में शुभारंभ के लिए भी जाना जाता है।