लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पर्यटन नगरी में बढ़ी पर्यटकों की तादाद, ऑनलाइन बुकिंग में भी भारी इजाफा

PRIYANKA THAKUR |
Deprecated: Function strftime() is deprecated in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/inc/ansar/hooks/hook-index-main.php on line 143
17 दिसंबर, 2022 at 4:32 pm

HNN / मनाली

क्रिसमस और नववर्ष के चलते इन दिनों पर्यटन नगरी मनाली में पर्यटकों की संख्या दोगुनी होती जा रही है। जैसे जैसे दिन बीतते जा रहे हैं, मनाली में पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही है। आलम यह है कि तकरीबन सभी होटलों की बुकिंग नव वर्ष और क्रिसमस को लेकर हो चुकी है।

ऐसे में इस बार पर्यटन कारोबारियों को उम्मीद है कि इस बार उन्हें काफी इजाफा होने वाला है। इन दिनों पर्यटन कारोबारी नववर्ष और क्रिसमस को लेकर तैयारियों में जुटे हुए हैं। पर्यटकों को लुभाने के लिए कारोबारी तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं। बाहरी राज्य से रोजाना मनाली पहुंचने वाले पर्यटक वाहनों की संख्या एक हजार का आंकड़ा पार कर रही है।

इसके अलावा करीब 100 लग्जरी बसें भी पर्यटकों को लेकर रोजाना मनाली पहुंच रही हैं। पर्यटन कारोबारियों को उम्मीद है कि 20 दिसंबर के बाद मनाली का पर्यटन कारोबार बूम पर आएगा। पर्यटक अटल टनल रोहतांग के साथ कोकसर व सिस्सू में बर्फबारी को खूब आनंद ले रहे हैं।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841