HNN/ मनाली
हिमाचल प्रदेश के तकरीबन सभी पर्यटन स्थल क्रिसमस पर सैलानियों से पैक रहे। बाहरी राज्यों से भारी संख्या में सैलानियों ने शिमला, पर्यटन नगरी मनाली, डलहौजी, कसौली, मैकलोडगंज सहित अन्य पर्यटन स्थलों का रुख किया। वही सैलानियों की आवाजाही बढ़ने से ऑक्युपेंसी भी शत-प्रतिशत रही। तो वहीं दूसरी तरफ अब क्रिसमस के बाद होटल कारोबारी न्यू ईयर के जश्न के लिए तैयार हो गए हैं।
न्यू ईयर पर भी बाहरी राज्यों से भारी संख्या में सैलानियों के आने की उम्मीद जताई जा रही है ऐसे में होटलों में ऑक्युपेंसी बढ़ने के साथ ही पर्यटन कारोबार को भी रफ्तार मिलेगी। बड़ी बात तो यह है कि 1 जनवरी को वीकेंड आ रहा है जिसके चलते बाहरी राज्यों से भारी संख्या में सैलानी हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थलों का रुख करने वाले हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उधर, क्रिसमस के बाद अब पर्यटन नगरी मनाली न्यू ईयर के जश्न के लिए तैयार है। 31 दिसंबर को न्यू ईयर इवनिंग के साथ वीकेंड होने के कारण पर्यटकों की भीड़ उमड़ेगी। न्यू ईयर के लिए पर्यटकों ने होटलों में एडवांस बुकिंग करवाई है जिसके चलते यहां के अधिकतर होटल एडवांस बुक है।
होटल बुक होने के चलते जिन पर्यटकों ने एडवांस बुकिंग नहीं करवाई है उन्हें गाड़ी में ही रात बितानी पड़ सकती है। हालाँकि हिमाचल में कोई नाइट कर्फ्यू नहीं है फिर भी देर रात तक पर्यटक जश्न नहीं मना सकेंगे। इसके पीछे वजह यह है कि 10 बजे के बाद डीजे साउंड नहीं बजेगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





