HNN/ मनाली
रोहतांग में हाल में हुई बर्फबारी के बाद पर्यटकों के आने का दौर शुरू हुआ है। रोहतांग दर्रा अब पर्यटकों की रौनक से चहक उठा है। रोहतांग के लिए वीरवार को 625 पर्यटक वाहनों के परमिट जारी हुए। इनमें 377 डीजल और 248 पेट्रोल इंजन के वाहन शामिल हैं।
बता दें कि मौसम और सड़क की स्थिति को देखते हुए फिलहाल रोहतांग खुला रखा गया है। अब धीरे-धीरे पर्यटक यहां का रुख कर रहे हैं। होटलों की एडवांस बुकिंग भी बढ़ गई है। इन दिनों होटलों के 30 से 40 प्रतिशत कमरे पैक चल रहे हैं।
मनाली के ग्रीन टैक्स बेरियर से जुटाए आंकड़ों के अनुसार दो दिन से पर्यटक बढ़ गए है। हर साल 15 नवंबर के बाद दर्रा पर्यटकों के लिए बन्द किया जाता है। लेकिन इस बार मौसम अनुकूल रहने और सड़क बेहतर बनने से दर्रा खुला रखा गया है। बता दें आने वाले दिनों में पर्यटकों की संख्या में और बढ़ोतरी दर्ज होने की उम्मीद है।