लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

परिवार के 4 सदस्यों ने निजी स्कूल बस के चालक से की मारपीट, मामला दर्ज

Published ByAnkita Date May 31, 2024

HNN/ बिलासपुर

जिला बिलासपुर में बरमाणा पुलिस थाना क्षेत्र के तहत स्योहला गांव में एक परिवार के 4 सदस्यों ने एक निजी स्कूल की बस को रोककर चालक के साथ मारपीट व गाली-गलौच की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्जकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

पुलिस को दी गई शिकायत में बस चालक मनोज़ कुमार निवासी करोट ने बताया कि वह बस लेकर आ रहा था तो एक परिवार के 4 लोगों ने उसकी बस को रोका तथा उसके साथ मारपीट की तथा दोबारा इस सड़क पर बस नहीं लाने की चेतावनी दी।

बस चालक ने आरोप लगाया कि यह सड़क लोक निर्माण विभाग की है तथा आरोपित परिवार ने इससे पहले भी बस को इस सड़क पर नहीं लाने की धमकी दी थी।

उधर, डीएसपी मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने बस चालक की शिकायत के आधार पर आरोपी परिवार के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841