नाहन।
ज़िला सिरमौर के सैनधार क्षेत्र की नेहर सवार पंचायत के कैंथघाट में मां मनसा देवी मंदिर परिसर में आयोजित पारंपरिक मेला धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। यह मेला अपनी सांस्कृतिक और खेल प्रतियोगिताओं के लिए प्रसिद्ध है और इस बार भी हजारों लोगों ने इसमें भाग लिया।
वॉलीबॉल प्रतियोगिता का रोमांच
मेले में वॉलीबॉल मुख्य आकर्षण रहा। फाइनल मुकाबले में पराड़ा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि धार टिकरी की टीम उपविजेता रही। विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
कुश्ती प्रतियोगिता में भूपेंद्र का जलवा
कुश्ती मुकाबलों में भी दर्शकों का खास उत्साह देखने को मिला। फाइनल में भूपेंद्र कुमार और वंश आमने-सामने हुए, जिसमें भूपेंद्र ने शानदार खेल दिखाकर खिताब अपने नाम किया।
मुख्य अतिथियों का सहयोग और सम्मान
समापन समारोह में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गंगूराम मुसाफिर ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया और मेला कमेटी को अपनी ऐच्छिक निधि से ₹11,000 प्रदान किए। उन्होंने खिलाड़ियों और आयोजकों की सराहना की।
इससे पहले मेले का शुभारंभ सूर्य सिरमौर के निदेशक अनिल राणा ने किया था। उन्होंने भी अपनी ऐच्छिक निधि से मेला कमेटी को ₹11,000 का योगदान दिया।
कमेटी का योगदान
मेला कमेटी के प्रधान सुरेश शर्मा ने आयोजन की सफलता का श्रेय टीमवर्क को दिया। सचिव ज्ञानेंद्र सिंह ठाकुर, मुख्य सलाहकार राजेंद्र ठाकुर और अन्य सदस्य शमशेर सिंह ठाकुर, के.एन. शर्मा, सिद्धेश्वर दत्त शर्मा, वीरेंद्र ठाकुर, रोहित ठाकुर, आदित्य ठाकुर, भारत सिंह ठाकुर और सुनील ठाकुर आयोजन में मौजूद रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





