प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा पर उठा सवाल सरकार उठाए उचित कदम नहीं तो होंगे प्रदर्शन
HNN News कुल्लू नाहन
ऊना में पत्रकारों पर हुए हमले की जांच होनी चाहिए और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। इस तरह से मीडिया की आबाज दबाना लोकतंत्र की हत्या है। यह बात नॉर्थ इंडिया पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष एवं कुल्लू प्रेस क्लब के प्रधान धनेश गौतम ने कही।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने सरकार से मांग की है कि दोषियों को सजा दी जानी चाहिए ताकि भविष्य में लोकतंत्र के प्रहरी पत्रकार सुरक्षित महसूस कर सके। उन्होंने कहा कि हमें प्रदेश सरकार से उम्मीद ही नहीं पूर्ण विश्वास भी है कि वे मीडिया फ्रेंडली होगी।
उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री स्वयं पत्रकारिता से राजनीति तक का सफर कर चुके हैं इसलिए उन्हें पत्रकारों का दर्द बखूबी पता है। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री से मांग की है कि इस मामले में निष्पक्ष जांच बिठाई जाए और दोषियों को सजा दी जाए।
गौर रहे कि बीते कल ऊना जिले के मैहतपुर रायपुर सहोड़ा में आईओसी प्लांट में ट्रक के प्रदर्शन को लेकर जब कवरेज के लिए पत्रकार पहुंचे तो उन पर जानलेवा हमला किया गया जिसमें प्रेस क्लब ऊना के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा को गंभीर चोटे आई जबकि अन्य पत्रकार घायल भी हुए।
इस घटना में कई मीडिया कर्मियों को भाग कर अपनी जान बचानी पड़ी। जिसको लेकर प्रेस क्लब कुल्लू व नार्थ इंडिया पत्रकार एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश ने कड़ा संज्ञान लिया है। प्रधान धनेश गौतम ने कहा कि यह पत्रकारों की स्वतंत्रता पर हमला है और इस हमले की सभी को निंदा करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश सरकार इस पर करवाई नहीं करती है तो उस स्थिति में पत्रकारों को एकत्र होकर आगामी निर्णयों के लिए विवश होना पड़ेगा।
वही पत्रकार महासंघ ने भी इसकी कड़ी आलोचना की है महासचिव एसपी जैरथ ,प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेश सैनी, संघ के सदस्य सोलन से पुनीत वर्मा ओम शर्मा अरुण नेगी नाहन से हितेश शर्मा चंद्र ठाकुर राजन पुंडीर, दीपक, प्रताप सिंह पोंटा साहिब से ज्ञान प्रकाश शर्मा एन यू जे के प्रदेश अध्यक्ष रणेश राणा व तमाम संगठनों से जुड़े पत्रकार सदस्यों के द्वारा इस हमले की कड़ी निंदा की गई है।
पत्रकारों ने मांग की है कि प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर कुछ पैरामीटर सुनिश्चित करें। समस्त पत्रकार वर्ग ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि पत्रकारों पर इसी तरह से हमले होते रहेंगे तो निश्चित रूप से पत्रकार वर्ग सड़कों पर उतरेगा और राष्ट्रीय स्तर पर धरना प्रदर्शन भी शुरू करेगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group