HNN / पच्छाद
जिला सिरमौर के पच्छाद उपमंडल के विश्वजीत ठाकुर ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी गेम्स में कांस्य पदक जीता है। पच्छाद उपमंडल की जामुन की सेर पंचायत के मलाणा निवासी विश्वजीत ठाकुर वर्तमान में पंजाब यूनिवर्सिटी के खालसा कॉलेज से इंग्लिश में एमए कर रहे हैं। 20 से 24 दिसंबर तक जम्मू यूनिवर्सिटी कैंपस में आयोजित विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता तलवारबाजी में विश्वजीत ठाकुर ने कांस्य पदक जीता है।
ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी गेम्स में देश की 120 यूनिवर्सिटी के 400 से अधिक छात्रों ने भाग लिया था। जिसमें तलवारबाजी सहित अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। तलवारबाजी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के छात्र और सिल्वर मेडल शिवाजी यूनिवर्सिटी महाराष्ट्र के छात्र के नाम रहा।
विश्वजीत ठाकुर ने बताया कि अब उनका चयन 2023-24 के खेलो इंडिया गेम्स के लिए हो गया है। विश्वजीत ठाकुर ने बताया कि 2020 के खेलो इंडिया गेम्स में भी उन्होंने कई मेडल अपने नाम किए है। अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करना ही उनका लक्ष्य हैं, जिसके लिए वह कई वर्षों से लगातार मेहनत कर रहे हैं।