बड़सर
उपचार के दौरान युवक की तबीयत बिगड़ी , किडनी समेत कई अंगों पर असर
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के बड़सर थाना क्षेत्र में 25 जनवरी को एक युवक को 15 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया था। लेकिन गिरफ्तार होने से बचने के लिए आरोपी युवक ने पुलिस को चकमा देकर चिट्टे की पुड़िया निगल ली। इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई, और उसे तुरंत एम्स बिलासपुर भेजा गया। यहां पर युवक का इलाज एक महीने से अधिक समय तक चला, जिसमें वह आईसीयू में भर्ती था। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने युवक के पेट से नशे की पुड़िया निकाल ली, लेकिन वह पुड़िया फट गई थी, जिससे युवक की स्थिति और भी खराब हो गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सिंथेटिक ड्रग्स के कारण कई अंगों पर प्रभाव
चिट्टे की पुड़िया निगलने के कारण युवक की किडनी और अन्य अंगों पर बुरा असर पड़ा। उसे डायलिसिस भी किया गया, लेकिन इसके बावजूद उसकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ। डॉक्टरों और परिवार वालों के भरपूर प्रयासों के बावजूद युवक की जान नहीं बचाई जा सकी।
आरोपी पहले भी था एनडीपीएस मामलों में शामिल
एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि युवक के खिलाफ पहले भी एनडीपीएस (नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस) के मामलों में आरोप थे। हालांकि, इलाज के दौरान उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी, क्योंकि उसकी तबीयत में सुधार नहीं हो रहा था। अंततः युवक की मौत उसके घर पर हुई।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group