Himachalnow/ऊना
ऊना पुलिस ने कोटला कलां रेलवे फाटक के पास नशे के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को 32 ग्राम चिट्टा सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान अनु और गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है, दोनों निवासी जैद भुलथ, कपूरथला (पंजाब) के रहने वाले हैं।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक ऊना राकेश सिंह ने कहा कि नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस की टीमें लगातार सक्रियता से कार्य कर रही हैं।
बीते आठ दिन में ऊना जिले में करीब 150 ग्राम चिट्टा पकड़ा गया है। इसमें से दो मामले गगरेट, एक हरोली और एक ऊना क्षेत्र में पकड़ा गया। पुलिस प्रशासन चिट्टे नशे के खिलाफ अभियान छेड़े हुए है।