लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नौकरी चाहिए तो आये यहां, 4 फरवरी को होगा कैंपस इंटरव्यू

PRIYANKA THAKUR | 31 जनवरी 2023 at 1:25 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / चंबा

4 फरवरी को जिला रोजगार कार्यालय बालू (चंबा) में तीन निजी कंपनियो में 880 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकरी जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने दी। उन्होंने बताया कि नौरशिड टैलेंट प्राइवेट लिमिटेड बद्दी में अप्रेंटिस ट्रेनी ( केवल पुरुष) के पद भरे जाएंगे।

उन्होंने बताया कि 10वीं ,12वीं व आईटीआई डिप्लोमा शैक्षणिक योग्यता के साथ 18-28 वर्ष आयु सीमा और वेतन 10500 निर्धारित किया है। उन्होंने बताया कि इसी तरह पुखराज हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड जालंधर( पंजाब) में वैलनेस एडवाइजर ट्रेनर व टीम लीडर के पद भरे जाएंगे, जिसकी शैक्षणिक योग्यता 10वीं ,12वीं व स्नातक रखी गई है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए 18 से 24 वर्ष आयु सीमा और छात्रावास सुविधा के साथ मासिक वेतन 8500 से 18500 रुपए तक निर्धारित किया है। इसी तरह सेफ फ्यूचर कंप्लीट सलूशन प्राइवेट लिमिटेड में सिक्योरिटी गार्ड, कुक, ब्यूटीशियन, सेल ऑफिसर व अकाउंटेंट के पद भरे जाएंगे। जिसमें आयु सीमा 20 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि शैक्षिक योग्यता 10वीं और उससे अधिक रखी गई है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]