HNN/ बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध शक्तिपीठ नैना देवी मंदिर में इन दिनों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। बाहरी राज्यों के श्रद्धालु मां के दरबार में माथा टेकने पहुंच रहे हैं। इन दिनों चल रहे शारदीय नवरात्र मेलों के चलते प्रदेशभर सहित बाहरी राज्यों के श्रद्धालु मां के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंच रहे हैं।
विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री नयनादेवी जी में पांचवें नवरात्र पर भी श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं का मंदिर में ताता लगा रहा और इस दौरान तकरीबन 11 हजार श्रद्धालुओं ने मां के दर पर माथा टेका।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
वही आज छठे नवरात्रि पर भी मां के दरबार में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी हुई है। वीकेंड के चलते भारी संख्या में श्रद्धालु यहां माथा टेकने पहुंचे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन भी सुरक्षा व्यवस्था को बखूबी तरीके से निभा रही है।
चौथे नवरात्र पर चढ़ा लाखों का चढ़ावा
चौथे नवरात्र पर 6,49,839 रुपये नकद, 5.5 ग्राम सोना और 1.2 ग्राम चांदी चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुए हैं। अब तक न्यास को कुल 7,61, 544 रुपये, 49.5 ग्राम सोना और 5.8 किलोग्राम चांदी चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुई है। अब तब लगभग 40,000 श्रद्धालु माता के दर्शन कर चुके हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





