भूषण धवन ने कांस्य पदक जीत फिर चमकाया हिमाचल पुलिस का नाम
HNN / सोलन
तमिलनाडु के चेन्नई नेहरू इंडोर स्टेडियम में आयोजित सीनियर नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सोलन के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में प्रदेश से 18 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिसमें सोलन जिला के खिलाड़ियों ने दो कांस्य पदक जीते। दोनों की सिलेक्शन दार्जिलिंग में होने वाले वाको अंतर्राष्ट्रीय कैम्प के लिए हुई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
चैंपियनशिप में सोलन पुलिस में कांस्टेबल पद पर तैनात भूषण धवन ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए कांस्य पदक जीत कर हिमाचल पुलिस का नाम चमकाया है। वहीं दूसरा पदक धर्मपुर के करण वर्मा ने जीता। करण वर्मा ने पहली दफा नेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा लेकर कांस्य पदक अपने नाम किया।
उधर, राष्ट्रीय महासचिव वाको इंडिया किक बॉक्सिंग फेडरेशन एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय यादव ने खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने बताया कि इस चैंपियनशिप में प्रदेश के खिलाड़ियों ने तीन गोल्ड, चार कांस्य और एक रजत पदक जीत प्रदेश का नाम ऊंचा किया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





