15 दिनों में 10 से अधिक आरोपियों पर कार्रवाई……..
नेरवा। नेरवा पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक युवक को अढ़ाई ग्राम चिट्टे और तीन युवकों को 26 ग्राम चरस के साथ हिरासत में लिया।
पहले मामले में यूपी निवासी युवक गिरफ्तार
पुलिस ने गश्त के दौरान उत्तर प्रदेश निवासी एक युवक को नेरवा में अढ़ाई ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा। युवक को हिरासत में लेकर पुलिस ने एनडी एंड पीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया और आगे की जांच शुरू कर दी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
झमराड़ी चेक पोस्ट पर तीन युवक पकड़े गए
दूसरे मामले में झमराड़ी पुलिस चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान तीन युवकों को 26 ग्राम चरस के साथ हिरासत में लिया गया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को नेरवा थाना में लाकर मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
15 दिनों में 10 से अधिक आरोपियों पर कार्रवाई
पिछले 15 दिनों में नेरवा पुलिस ने ND&PS और आबकारी अधिनियम के तहत लगभग आधा दर्जन मामलों में 10 से अधिक लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं। पुलिस द्वारा मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार सख्त अभियान चलाया जा रहा है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group