HNN/काँगड़ा
नूरपुर पुलिस ने चरस तस्करी के मामले में तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान देशराज के रूप में हुई है और उसके दो बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया है, जिनमें कुल 11,86,779 रुपये की राशि थी।
पुलिस ने पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था और उनसे पूछताछ में तीसरे आरोपी के भी शामिल होने का खुलासा हुआ था। पुलिस ने आरोपी की तलाश में विभिन्न स्थानों पर छापामारी की और आखिरकार उसे मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि इस मामले में नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के बैंक खातों के संबंध में भी जांच शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई से तस्करी के खिलाफ बड़ा कदम उठाया गया है।