लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से स्कूली बच्चो को सड़क सुरक्षा बारे किया जागरूक

PRIYANKA THAKUR | Mar 31, 2022 at 12:09 pm

HNN / ऊना, वीरेंद्र बन्याल

रोड सेफ्टी अभियान के तहत आज जवाहर नवोदय विद्यालय पेखूबेला व केसी पब्लिक स्कूल पंडोगा में नुक्कड़ नाटक व गीत संगीत के माध्यम से गुड समेरिटन तथा सड़क सुरक्षा नियमों बारे जागरूक किया गया। आरटीओ ऊना राजेश कौशल ने बताया कि नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया गया कि जीवन अमूल्य है, थोड़ी सी लापरवाही से इसे न गवाएं।

सड़क दुर्घटनाओं को गंभीरता से देखते हुए सरकार द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में पीडित की सहयाता के लिए आम जन मानस को प्रेरित करने के लिए गुड समेरिटन की सुरक्षा एवं अधिकारों के लिए कानून में प्रावधान किए गए हैं ताकि वह बिना किसी डर व झिझक के सड़क दुर्घटना में पीड़ित व्यक्ति की सहायता कर उसे समय पर समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवा सके।

आरटीओ ने कहा कि वाहन चलाते समय हमेशा सीट बैल्ट का प्रयोग करें, तेज रफ्तार से वाहन न चलाएं, शराब पीकर या नशे में वाहन न चलाएं, संगीतमय उपकरणों का वाहनों में प्रयोग न करें और न ही किसी को करने दें, क्षमता से अधिक सवारियां या सामान की ओवरलोडिंग न करें, ओवरटेकिंग न करें व गाड़ी को लालबत्ती होने पर जैबरा क्रॉसिंग से पहले रोकें तथा ग्रीन सिंगल होने पर ही चलें। उन्होंने बताया कि दो पहिया वाहनों पर ट्रिप्पल राइडिंग न करें व हेल्मेट का प्रयोग करें।

उन्होंने ने बताया कि गाड़ी चलाते समय सभी प्रकार के दस्तावेज होना अनिवार्य है तथा वाहन चालक हमेशा वैध लाइसेंस धारक होना चाहिए। आरटीओ ने कहा कि चका चैंध वाली हैड लाईटों का प्रयोग न करें। इस अवसर पर जेएनबी पेखूबेला प्रधानाचार्य अनूपा ठाकुर, केसी पब्लिक स्कूल प्रधानाचार्य निर्मला देवी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841